विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ( Image Source : PTI )

India vs New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड को धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की शानदार जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड पर जीत के साथ सेमीफाइनल का रास्ता साफ, टीम इंडिया की जीत के ये रहे कारण

India vs New Zealand World Cup 2023: भारत ने विश्व कप 2023 में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारत के लिए विराट कोहली ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 95 रन बनाए. हालांकि कोहली शतक से चूक गए. भारत की इस जीत के तीन अहम कारण रहे. कोहली की पारी के साथ-साथ मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 5 विकेट झटके. 

मोहम्मद शमी ने झटके पांच विकेट –

भारत की जीत का पहला अहम कारण मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी रही. शमी के साथ-साथ सभी गेंदबाजों ने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में ऑलआउट होने तक 273 रन बनाए. इस दौरान शमी ने 10 ओवरों में 54 रन देकर 5 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 2 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया. 

शतक से चूके, लेकिन जीत के करीब ले गए कोहली –

विराट कोहली भारत के लिए नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने 104 गेंदों का सामना करते हुए 95 रन बनाए. कोहली ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. कोहली शतक भले ही नहीं लगा सका. लेकिन वे भारत को जीत के बेहद करीब ले गए. इससे पहले रोहित शर्मा ने 46 रन बनाए थे. रोहित ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए थे.

भारत की जीत के साथ ही सेमीफाइनल का रास्ता साफ –

टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 में अभी तक 5 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. उसके पास 10 पॉइंट्स हैं. इस जीत के साथ ही भारत का सेमीफाइनल के लिए रास्ता साफ हो गया है. टीम इंडिया को अब चार मैच खेलने है. लेकिन उसका फाइनल में पहुंचना लगभग तय है. न्यूजीलैंड की बात करें तो उसने पांच मैच खेले हैं और चार जीते हैं. उसके पास 8 पॉइंट्स हैं.