10:34 PM, 01-DEC-2023
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है। पांच मैच की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच तीन दिसंबर को बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 174 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी और 20 रन से मैच हार गई।
भारत के लिए सबसे ज्यादा 46 रन रिंकू सिंह ने बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 37 और जितेश शर्मा ने 35 रन का योगदान दिया। ऋतुराज गायकवाड़ 32 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारिसस ने तीन और तनवीर सांघा-जेसन बेहरनडॉर्फ ने दो-दो विकेट लिए। एरोन हार्डी को एक विकेट मिला। इस मुकाबले में टीम इंडिया आखिरी दो ओवर में सिर्फ 13 रन बना पाई और पांच विकेट गंवा दिए। इसी वजह से भारत का स्कोर 200 रन के करीब नहीं पहुंच सका।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 36 रन कप्तान मैथ्यू वेड ने बनाए। ट्रेविस हेड ने 31 और मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रन का योगदान दिया। बेन मैकडरमॉट और टिम डेविड ने 19-19 रन का योगदान दिया। भारत की जीत में सबसे ज्यादा योगदान स्पिन गेंदबाजों का था। ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती चार विकेट भारतीय स्पिनर्स ने ही लिए थे। अक्षर पटेल ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए। रवि बिश्नोई और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला। हालांकि, भारतीय स्पिनर्स ने बेहद कंजूसी के साथ गेंदबाजी की और अक्षर-रवि ने मिलकर आठ ओवर में 33 रन दिए और चार विकेट झटके।
10:21 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा
133 रन पर ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा है। बेन ड्वारिसस दो गेंद में एक रन बनाकर आउट हो चुके हैं। आवेश खान ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब कप्तान मैथ्यू वेड के साथ क्रिस ग्रीन क्रीज पर हैं। 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 135/7 है।
10:19 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा
126 रन पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा है। मैथ्यू शॉर्ट 19 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। दीपक चाहर ने उन्हें यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। अब मैथ्यू वेड और बेन ड्वारिसस क्रीज पर हैं।
10:03 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट गिरे
107 रन पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। दीपक चाहर ने टिम डेविड को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। डेविड ने 20 गेंद में 19 रन बनाए। अब मैथ्यू वेड और मैथ्यू शॉर्ट क्रीज पर हैं। 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर
10:02 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार
चार विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। टिम डेविड और मैथ्यू शॉर्ट मिलकर टीम को लक्ष्य के करीब ले जा रहे हैं। अब भारतीय तेज गेंदबाजों को अंत के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।
09:46 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा
87 रन पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा है। बेन मैकडरमॉट 22 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। अक्षर पटेल ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब टिम डेविड के साथ मैथ्यू शॉर्ट क्रीज पर हैं। भारत के लिए चारों विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए हैं। ऐसे में स्पिनर्स के ओवर खत्म होने पर कंगारू बल्लेबाज पांसा पलट सकते हैं।
09:32 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा
52 रन पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा है। एरोन हार्डी नौ गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो चुके हैं। अक्षर पटेल ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब बेन मैकडरमॉट और टिम डेविड क्रीज पर हैं। 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76/3 है।
09:31 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन के पार
दो विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। बेन मैकडरमॉट और एरोन हार्डी क्रीज पर हैं। ये दोनों बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य के करीब ले जाना चाहेंगे।
09:22 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा
44 रन पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा है। ट्रेविस हेड 16 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। अक्षर पटेल की गेंद पर मुकेश कुमार ने उनका कैच पकड़ा। अब बेन मैकडरमॉट और एरोन हार्डी क्रीज पर हैं।
09:09 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा
40 रन पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा है। जोश फिलिप सात गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो चुके हैं। रवि बिश्नोई ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब ट्रेविस हेड के साथ बेन मैकडरमॉट क्रीज पर हैं। चार ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42/1 है।
09:00 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत
175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की है। दो ओवर में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 18 रन हो चुका है। हेड और फिलिप शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को जल्द ही यह साझेदारी तोड़नी होगी।
08:39 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Live Score: भारत ने 174 रन बनाए
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने नौ विकेट खोकर 174 रन बनाए हैं। इस मैच में टीम इंडिया अच्छी स्थिति में थी, लेकिन आखिरी दो ओवर में भारत ने पांच विकेट गंवा दिए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा। इस मैदान में कंगारू टीम आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर सकती है। भारत के लिए सबसे ज्यादा 46 रन रिंकू सिंह ने बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 37 और जितेश शर्मा ने 35 रन का योगदान दिया। ऋतुराज गायकवाड़ 32 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारिसस ने तीन और तनवीर सांघा-जेसन बेहरनडॉर्फ ने दो-दो विकेट लिए। एरोन हार्डी को एक विकेट मिला। इस मुकाबले में टीम इंडिया आखिरी दो ओवर में सिर्फ 13 रन बना पाई और पांच विकेट गंवा दिए। इसी वजह से भारत का स्कोर 200 रन के करीब नहीं पहुंच सका।
08:34 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Live Score: भारत के आठ विकेट गिरे
169 रन पर भारत का आठवां विकेट गिरा है। टीम इंडिया ने आखिरी दो ओवरों में चार विकेट गंवा दिए हैं और अच्छे स्कोर तक नहीं पहुंच पाई है। भारत के पास अंत में विस्फोटक बल्लेबाजी कर 200 रन का स्कोर बनाने का मौका था, लेकिन आखिरी दो ओवर में कंगारू गेंदबाजों ने लगातार विकेट लिए और भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचने से रोका है।
08:32 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Live Score: भारत के सात विकेट गिरे
168 रन पर भारत के सात विकेट गिर चुके हैं। रिंकू सिंह 29 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए। जेसन बेहरनडॉर्फ ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। अब दीपक चाहर के साथ रवि बिश्नोई क्रीज पर हैं।
08:28 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Live Score: भारत का छठा विकेट गिरा
168 रन पर भारत का छठा विकेट गिरा है। अक्षर पटेल पहली गेंद पर ही आउट हो चुके हैं। ड्वारिसस ने उन्हें तनवरी सांघा के हाथों कैच कराया। उन्होंने एक ओवर में दो विकेट लेकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका है। अब टीम इंडिया के लिए 200 रन के करीब पहुंचना मुश्किल होगा। इससे कम स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के पास मैच जीतने का मौका रहेगा।
08:26 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Live Score: भारत का पांचवां विकेट गिरा
167 रन पर भारत का पांचवां विकेट गिरा है। जितेश शर्मा 19 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। ड्वारिसस ने उन्हें ट्रेविस हेड के हाथों कैच कराया। अब रिंकू सिंह के साथ अक्षर पटेल क्रीज पर हैं।
08:24 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 150 रन के पार
चार विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। रिंकू सिंह और जितेश शर्मा के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हो चुकी है और टीम इंडिया अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही है। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 161/4 है।
08:08 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Live Score: भारत का चौथा विकेट गिरा
111 रन पर भारत का चौथा विकेट गिरा है। ऋतुराज गायकवाड़ 28 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। ड्वारिसस ने उन्हें तनवीर सांघा के हाथों कैच कराया। अब रिंकू सिंह के साथ जितेश शर्मा क्रीज पर हैं। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 129/4 है।
08:07 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 100 रन के पार
तीन विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और बड़ी साझेदारी कर टीम इंडिया को विशाल स्कोर तक ले जाना चाहेंगे।
07:42 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Live Score: भारत का तीसरा विकेट गिरा
63 रन पर भारत के तीन अहम विकेट गिर चुके हैं। यशस्वी जायसवाल के बाद उपकप्तान श्रेयस अय्यर और कप्तान सूर्यकुमार यादव छोटे स्कोर पर आउट हो चुके हैं। सूर्यकुमार ने दो गेंद में एक रन बनाया। ड्वारिसस ने उन्हें मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। अब ऋतुराज गायकवाड़ के साथ रिंकू सिंह क्रीज पर हैं। टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही है। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 79/3 है।
07:40 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Live Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा
62 रन पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है। श्रेयस अय्यर सात गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो चुके हैं। तनवीर सांघा ने उन्हें क्रिस ग्रीन के हाथों कैच कराया। अब ऋतुराज गायकवाड़ के साथ सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।
07:26 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS T20 Live: भारत का पहला विकेट गिरा
50 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है। यशस्वी जायसवाल 28 गेंद में 37 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। एरोन हार्डी की गेंद पर बेन मैकडरमॉट ने उनका कैच पकड़ा। जायसवाल ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। अब ऋतुराज गायकवाड़ के साथ यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर 55/1 है।
07:05 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS T20 Live: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी क्रीज पर है। दोनों ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत की है। हालांकि, आज ये दोनों बल्लेबाज अपना समय ले रहे हैं और रन गति बहुत ज्यादा नहीं है। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर 29/0 है।
06:35 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS T20 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा।
भारत: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, आवेश खान, मुकेश कुमार।
06:34 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS T20 Live: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। दोनों टीमों ने इस मुकाबले के लिए कई बदलाव किए हैं। दोनों टीमों में कम से कम चार बदलाव हैं।
06:11 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS: कमजोर दिख रही ऑस्ट्रेलियाई टीम
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। इसी वजह से यह टीम कागजों पर कमजोर नजर आ रही है। तीसरे टी20 में ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड जैसे खिलाड़ी खेले थे और सिर्फ यही मैच कंगारू टीम जीत पाई। अब सीरीज के बाकी दोनों मुकाबलों के लिए ग्लेन मैक्सवेल और एडम जैम्पा जैसे खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया है। ऐसे में कंगारू टीम के लिए जीत हासिल करना मुश्किल होगा।
05:37 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS: सीरीज जीतने के करीब है भारत
पांच मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने दो विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, दूसरा मैच भारत ने 44 रन से जीता था। हालांकि, तीसरे मैच में भारत को पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी। अब भारत की कोशिश यह मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करने की होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-2 से बराबरी करना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 में जीत दिलाने वाले ग्लेन मैक्सवेल अपने देश लौट चुके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ियों पर टीम को जीत दिलाने का दारोमदार होगा।
05:32 PM, 01-DEC-2023
IND vs AUS Highlights: भारत ने चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया, टी20 सीरीज अपने नाम की
Live Cricket Score Today, India vs Australia 4th T20 2023: नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में है। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे हैं। भारत की कोशिश यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगा।